• 04-05-2024 21:44:28
  • Web Hits

Poorab Times

Menu

क्या हैदराबाद से हार का बदला ले पाएगी आरसीबी, देखें हेड टू हेड, संभावित प्लेइंग इलेवन व ड्रीम11

IPL 2024 SRH Vs RCB: आईपीएल 2024 में अब तक 40 मुकाबले खेले जा चुके हैं। 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा।

आईपीएल 2024 में अब तक 40 मुकाबले खेले जा चुके हैं। 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा। सात में से पांच मैच जीतकर हैदराबाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। टीम ने दिल्ली के खिलाफ 266 और बेंगलुरु के खिलाफ 287 रन का विशाल टारगेट खड़ा किया था। जबकि आरसीबी के लिए अब तक लीग किसी बुरे सपने से कम नहीं रहीं है। फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और विराट कोहली से सजी स्टार टीम अपने आठ में से सात मुकाबले हार चुकी है। प्वाइंट्स टेबल पर आखिरी स्थान पर है।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड टू हेड (IPL 2024 SRH Vs RCB Head To Head)

)

दोनों टीमों का आमना-सामना 24 बार हुआ है। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है। हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 287 खड़ा किया है। जबकि बेंगलुरु का सनराइजर्स के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 262 है।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम सपाट विकेट के लिए जाना जाता है। यहां बैट्समैन को मदद मिलती है। रनों की बारिश देखने को मिलती है। हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, यहां स्पिनर्स की फिरकी का जादू चलता है। यहां टारगेट का पीछा करने वाली टीम को ज्यादा सफलता मिली है। हैदराबाद ने पिछले मुकाबले में बेंगलुरु के खिलाफ 287 रन ठोक दिए थे। हैदराबाद के मैच में भी दर्शकों को खूब चौके-छक्के देखने को मिल सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित प्लेइंग 11 (IPL 2024 SRH Vs RCB Probable XI)

सनराइजर्स हैदराबाद

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्केंडेय, टी नटराजन।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल।

विकेटकीपर- दिनेश कार्तिक, हेनरिक क्लासेन (उपकप्तान)

बल्लेबाज- ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा (कप्तान), विराट कोहली

ऑलराउंडर- विल जैक्स, एडन मार्करम, शाहबाज अहमद, पैट कमिंसv 

गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज

Add Rating and Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment
CAPTCHA

Your Comments

Side link

Contact Us


Email:

Phone No.